बिहार के जहानाबाद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ओकरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. आरोप थाना के ही चौकीदार पर लगाया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका की बहू का ओकरी थाना में पदस्थापित चौकीदार से अवैध संबंध था. महिला आए दिन इसका विरोध किया करती थी. इसी क्रम में शुक्रवार शाम को महिला घर में अकेली थी, तभी तमतमाए शख्स ने महिला को इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लाठी-डंडे से हमला किया गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही वृद्धा का बेटा घटना स्थल पर पहुंचा और मां को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वह न्याय की गुहार लगा रहे हैं. थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.
घटना को लेकर डीएसपी संजीव कुमार ने कहा किएक महिला की मौत हुई है. उसके परिजनों द्वारा चौकीदार पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. हत्या का कारण चौकीदार एवं मृतका के पुत्रवधू में अवैध संबंध बताया जाता है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.
127