खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां जिले के कल्याणपुर-राजपुर पथ के खोखरा चौक से दो सौ मीटर दूर पेड़ से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई। पेड़ से टकराते ही कार में आग गई जिसके बाद कार धू धू कर जलने लगा। वही इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत के भुसौलवा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल अपने कार से कल्याणपुर के तरफ से अपने घर के लिए जा रहा था तभी कार अनियंत्रित हो कर एक पेड़ से टकारा गई और कार में आग लग गई। आनन फानन में स्थानिय लोगो ने युवक को कार से बाहर निकाल और इसकी सुचना स्थानिए पुलिस को दी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर ले गई जहां के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को मोतिहारी रेफर कर दी है. वही कार में आग लगते ही सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। सुचना पर पहुची अग्निसमन की गाड़ी ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कार में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया हैं। ड्राइवर घायल है उसका इलाज मोतिहारी में चल रहा है।
279