गया। सिद्धत से कोई काम को किजीएगा तो सफलता अवश्य मिलेगी,यह बात एक दिवसीय मोदी केयर के ट्रेनिंग में बताया गया जो पटना के बी आइ एम भवन मे बढी रुप से किया गया है।जिसमे बिहार के अलावा झारखंड छत्तीसगढ़ से भी मोदी केयर में शामिल हुए लोग और श्रीलंका ट्रिप मे एक प्वाइंट बनाने वाले लोग महिला,लडकीया काफी संख्या में शामिल हुए,इस कार्यक्रम में मोदी केयर के बिहार के दिलो कि धडकन सभी को झान के दाता रस्तोगी ने मोदी केयर के टिप्स की गहराई से सभी आए लोगों को जागरूक किया,इस मौके पर वरिष्ठ मोदी केयर मेम्बर डा अनुप कुमार गुप्ता ने बताया कि इतिहास विजेताओं का सम्मान करता है। कुछ भी कमी भी हो जाए तो चिंता नही करके आगे बढते रहना चाहिए।मोदी केयर में जीतने के लिए आए हैं लोगों अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी भविष्य के लिए आप सभी जुडे है और लोगों को जागरूक करके जोडवाए,मोदी केयर में हर लोगों के लिए बहुत से प्रोडक्ट रेंज है जिससे जुडने से और इस्तेमाल करने से लोग अपनी सभी तकलीफ का अंत कर सकते हैं।आपके कामो और कर्मो को उपर वाला देखता है।आप सभी के पास पुरी आत्मविश्वास है आत्मविश्वास को बढाते हुए आगे बढ़ते रहीए,सभी को कहावत और डी डी एल जी फिल्म पर भी उन्होंने उदहारण देकर झान दिए हैं ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिनियर श्याम बाबु, राजीव साह,उतम गुप्ता, शंकर गुप्ता,