बिहार : बुलेट पर हेलमेट नहीं पहनने पर कटा एक लाख का चालान

Live News 24x7
2 Min Read

बिहार के भागलपुर जिले में यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों पर शख्ती बरती जा रही है. नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है. खासकर जबसे वाहनों के चालान ऑनलाइन कटने लगे हैं तब से वाहन चालकों के पसीने छूट जा रहे हैं. चालान कटने का एक ऐसा ही मामला आया है, जिसे देखकर व्यक्ति की सांस अटक सी गई.

दरअसल पूरे जिले में अब ऑनलाइन चालान की सुविधा कर दी गई है. सभी चेक पोस्ट पर डिजिटल मशीन से चालान काटा जा रहा है. यह ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिला के कदवा चेक पोस्ट से सामने आया है, जहां एक बाइक सवार को हेलमेट नहीं पहनना इतना भारी पड़ गया कि चालान की रकम देखकर उसके पसीने छूटने लगे, चेक पोस्ट पर गाड़ी की चेकिंग के दौरान बुलेट सवार युवक को एक लाख का चालान काटकर पकड़ा दिया गया.

मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि वह मधेपुरा जिला से किसी जरूरी काम के लिए नवगछिया आ रहा था. तभी कदवा चेक पोस्ट के पास गाड़ी की चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान ट्रैफिक सिपाही ने बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने का चालान काट दिया, जिसका उचित जुर्माना एक हजार रुपया बनता है. लेकिन 1 लाख का चालान काट दिया गया. अब इसको लेकर कभी भागलपुर डीटीओ ऑफिस तो कभी चेक पोस्ट का चक्कर लगा रहा हूं. मामले में कदवा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा है कि गलती हुई है इसका जल्द ही सुधार करवा लिया जाएगा.

कदवा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चिठ्ठी के माध्यम से जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने टेक्निकल इशू की वजह से ऐसी गलती होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अब यह सुधार कंट्रोल रूम से ही सही हो सकता है. जल्द से जल्द इसका सुधार कराया जाएगा. लेकिन ट्रैफिक पुलिस की छोटी सी गलती पर युवक को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है.

146
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *