बिहार में 2 कट्ठा जमीन के लिए पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

Live News 24x7
4 Min Read

बिहार के भोजपुर में जमीन विवाद को लेकर डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है. महज 2 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर दर्जनों की संख्या में आए हथियार बंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. खेत में फसल काट रहे परिवार के दो सदस्यों की गोली लगने से मौत हो गई है. दोनों की पहचान 65 वर्षीय रामाधार सिंह और उनके 45 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

मृतक रामाधार सिंह करीब दो महीने पहले एक हत्या के मुकदमे में जेल से छुटकर बाहर आया हुआ था. जहां इस बीच आज उसकी भी हत्या हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार और स्थानीय थाना पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रघुनीपुर गांव में रामाधार सिंह और उनके गांव के नामजद लोगों के बीच काफी दिन से दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था.

इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट और हत्या की भी घटना हुई है. वहीं आज जब रामाधार सिंह अपनी पत्नी बेटों के साथ खेत में लगे गेहूं की फसल काट रहा था. तभी गांव के दर्जनभर नामजद बदमाश हथियार लेकर वहां पहुंच गए और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गेहूं काट रहे लोगों ने किसी तरह भागकर वहां से जान बचाई. हालांकि तब तक अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली रामाधार सिंह और उनके मंझीले बेटे मुकेश कुमार को लग गई. इसमें रामाधार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

 गोली से घायल मुकेश कुमार को परिजन जब इलाज के लिए अस्पताल ला जा रहे थे तभी उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक के बेटे योगेश कुमार ने बताया कि 2 कट्ठा जमीन का विवाद गांव के नामजद लोगों से काफी दिन से चल रहा था. इसी विवाद को लेकर जब आज पूरा परिवार खेत में लगे गेहूं की फसल को काट रहा था, तभी एक दर्जन से ज्यादा लोग हथियार लेकर वहां पहुंचे और हम लोग ऊपर फायरिंग करने लगे.

मृत्क के बेटे ने बताय कि खेत में गेंहू काटने के दौरान बदमाशों ने जमकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से मेरे पिता रामाधार सिंह और मेरे भाई मुकेश कुमार की मौत हो गई है.

जबकि दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि रघुनीपुर गांव में पूर्व के विवाद और जमीन को लेकर गोलीबारी हुई है. जहां पुलिस के जाने पर पता चला कि इस घटना में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

फिलहाल पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है, साथ ही इस खुनी वारदात में शामिल सभी आरोपियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

44
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *