रामपुर। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह जब से रामपुर आए हैं उन्होंने रामपुर के विकास और शांति व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयत्न किया है वह चाहते हैं आगामी लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होना चाहिए उन्होंने मंडी सहित रामपुर के अनेकों मतदान और प्रशिक्षण केंद्रों की स्थिति का जायजा लगातार लिया है।
रविवार को जिलाधिकारी ने दयावती मोदी एकेडमी पहुंचकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अलग अलग कमरों में मतदान और मतगणना के लिए विभिन्न चरणों के लिए प्रशिक्षण की प्रक्रिया और बारीकियों को जाना। इस दौरान अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य सहित अन्य अधिकारी गण और डीएमए की प्रधानाचार्या भी मौजूद रहीं।
35