रामपुर। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने रामपुर रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया और बसों के संचालन की स्थिति के बारे में रोडवेज कर्मियों से जानकारी ली।
रोडवेज बस अड्डे पर बिलासपुर की तरफ जाने वाली बसों और यात्रियों की सुविधा के लिए जिलाधिकारी ने लंबे समय से बंद पड़े गेट नंबर 2 को तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए और कहा कि इसी गेट से बिलासपुर की तरफ बसों का आवागमन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोडवेज बसें बस अड्डे परिसर से होकर गुजरनी चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा मिले और मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य भी मौजूद रहे।
38