रामपुर। सांसद श्री घनश्याम सिंह लोधी, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में रामपुर शहर स्थित साँवरिया रिजॉर्ट में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित भव्य कैम्प में 1040 दिव्यांगजनों को ह्वीलचेयर, बैट्री चालित ट्राइसाइकिल आदि उपकरण प्रदान किये गए। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चाभी और आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गए।
सभी दिव्यांगजनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी दिए गए।
सांसद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी के कल्याण और विकास की भावना के साथ विभिन्न योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का सीधा लाभ आमजनमानस को मिल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरणों के वितरण के लिए कैम्पों का आयोजन आगे भी होता रहेगा। सरकार की यह मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद तक पहुँचे। सरकार की मंशा को साकार करते हुए पात्रता के अनुरूप विभिन्न योजनाओं से पात्र परिवारों को जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री अभिनव जे जैन, सीएमओ डॉ0 एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
कैम्प में 1040 दिव्यांगजनों को ह्वीलचेयर, बैट्री चालित ट्राइसाइकिल आदि उपकरण प्रदान किये गए।
Leave a review