रांची : विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ नगर इकाई के द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण का प्रारंभ 3जनवरी को रामगढ़ नगर के पतरातु प्रखण्ड अंतर्गत सिरकंडेर पंचायत पुरानाडीह कंडेर गांव में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सह आमंत्रण पत्र अभियान प्रमुख मंत्री छोटू वर्मा और ज़िला धर्म प्रचार प्रमुख दिनेश कुमार पाठकऔर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखण्ड प्रदेश सह मंत्री गौतम कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित होकर घर-घर जाकर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत एवं आमंत्रण पत्र को देते हुए 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली पूर्ण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से घर-घर बताते हुए आगे बढ़ते गए छोटू वर्मा ने काहे कि आगामी 22 जनवरी को हम सभी लोगों का आपने घर के पास अयोध्या रूपी माहौल बनाना है अपने ही घर, मोहल्ला, पड़ोसी में मिलकर भव्य रूप से दीपावली से भी बढ़कर इस बार दिवाली मनाने की बात कहे जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री गौतम कुमार महतो,विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष नितेश कुमार , उमेश महतो सुरेन्द्र बेदिया दीपक बेदिया, सोहरलाला बेदिया, बिमलेश बेदिया, राम जन्म बेदिया,अशोक बेदिया, जोहार लाला बेदिया , अघाणु बेदिया चंदन कुमार, आदी उपस्थित थे
42