एस.एल.मिस्सर पेट्रोल पंप के प्रांगन में लगाया गया शिविर
जयप्रभा मेदांता के चिकित्सकों ने की लोगों की जांच
शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़
पटना- लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता द्वारा शुक्रवार को गाँधी मैदान स्थित एस.एल.मिस्सर पेट्रोल पंप के प्रांगन में आज लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 तक किया गया. शिविर में जयप्रभा मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने शिविर में आये लोगों की जांच की.
दिवंगत पति की पुण्यतिथि की वर्षगाँठ पर आयोजित किया गया शिविर- नीता मिश्रा
एस.एल.मिस्सर पेट्रोल पंप की प्रोपराईटर लायन नीता मिश्रा ने बताया कि पति की मृत्यु की बीसवीं पुण्यतिथि पर इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. हर वर्ष 29 दिसंबर को जनसेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए कुछ कार्य किया जाता है. उन्होंने बताया कि हमारे ग्राहक एवं ऐसे लोग जो स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल नहीं पहुँच पाते हैं उन्हें ध्यान में रखकर शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, दिल संबंधी रोग आदि की जांच की जा रही है.
लोग उठा रहे हैं शिविर का लाभ:
शिविर में अपनी सेवा दे रहीं जयप्रभा मेदांता अस्पताल की चिकित्सक डॉ. नाजिया ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीज जांच एवं परामर्श के लिए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य से जुड़कर जयप्रभा मेदांता अस्पताल गर्व महसूस करती है और इस शिविर में सेवा देना मेरे लिए भी ख़ुशी की बात है.
लोगों की उमड़ी भीड़:
ठिठुरन वाली ठंड के बावजूद शिविर में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. करीब 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया.
36