पश्चिमी चम्पारण : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिक की दर्ज

3 Min Read

पश्चिमी चम्पारण/मैनाटांड़। पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मधुरी गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी ।घटना मंगलवार की शाम की है।हत्या करने के बाद ससुराल वाले घर में ताला मार कर फरार हो गये। ग्रामीणों के सूचना पर मृतका के पिता शेख करमुल्लाह सुखलही से पहुंचे तो देखा कि उनके बेटी का घर का दरवाजा बंद है‌। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से घर का दरवाजा तोड़ा गया। वहीं घटना की सूचना पुरूषोत्तमपुर पुलिस को भी दी गयी।सूचना मिलते ही पुरुषोत्तमपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष  सतीश कुमार सदलबल मधुरी  पहुंचे।अपर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति और क्लियर होगा।  हालांकि मृतका के गले पर रस्सी का निशान है। उन्होंने ने बताया कि मृतका सबेया खातुन का मैके मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलही गांव में है। मृतका के पिता शेख करमुल्लाह  के फर्दबयान पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने और हत्या करने के मामले में मृतका के पति शेख जाकिर हुसैन, दयादीन शबाना खातुन और सास सबेया खातुन को नामजद किया गया है।  दर्ज  केस में मृतका के पिता ने बताया है कि एक साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से मैं अपनी पुत्री का शादी मधुरी के  शेख जाकिर हुसैन से किया था। शादी के कुछ ही दिन के बाद मेरी बेटी के पति ,दयादीन और सास के द्वारा दहेज में बाइक, दीवान पलंग और एक लाख रूपये की मांग की जाने लगी। मेरे द्वारा नहीं दिये जाने पर मेरी बेटी को बराबर मारपीट किया जाता रहता था। इधर 25 दिसंबर को मेरी बेटी ने फोन कर मुझे बताया था कि ससुराल वाले मुझे मारपीट कर रहे हैं और मेरी हत्या भी कर सकते हैं। और 26 तारीख की शाम को मेरी बेटी को इन लोगों ने गला दबाकर हत्या कर घर में ताला जड़ कर फरार हो गये।अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। जिन्हें गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

41
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *