- 100 रुपये से शुरु होती है टोपी की कीमत, चश्में की सबसे कम कीमत 150 रुपये।
बलिया धूप से बचने के लिए हर कोई मसक्कत करता है। लेकिन हमेशा छाता ले कर चलना या स्काफ लगाना संभव नहीं है। खासकर जब आप बाइक चला रहे हों। ऐसे में टोपी और चश्में की जोड़ी ना सिर्फ आपको धूप से बचाएगी बल्कि आपको आकर्षक लुक भी देगी। यही कारण है कि बढ़ती गर्मी के साथ राजधानी के युवाओं के बीच टोपी और चश्में का क्रेज भी बढ़ा है।
रांची के बाजार में इन दिनों टोपी और चश्में के बाजार में नया रंग देखने को मिल रहा है। दुकानें हों या फुटपाथ, या फिर मॉल, हर जगह पर अब आपको टोपी और चश्में के नए कलेक्शन देखने को मिलेंगे। हर वर्ष से अलग डिजाइन और थोड़ी उपर-नीचे कीमतें। इन दिनों यदि आप बाजार का रुख करते हैं पाएंगे कि टोपी और चश्में के खेमे को अलग तरीके से सजाया गया है। चश्में की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। इतना ही नहीं कुछ दुकानदार तो आपके घर तक आते हैं आपको चश्मा देने के लिए।
हैट नहीं स्पोर्ट्स टोपी का है चलन :
यूं तो हर वर्ष बाजार के चीजों में अलग डिजाइन होते हैं। लेकिन इस साल हैट की जगह लोगों को स्पोर्ट्स टोपी भा रही है। पिछले वर्ष के विपरीत इस बार हैट का बाजार धीमा है। हो सकता है कि स्पोर्ट्स टोपी के पीछे आइपीएल का असर हो। ज्यादातर टोपियां आइपीएल के टीमों को के आधार पर ही बेची जा रही है। इसके अलावा कई रंगों में साधारण टोपियां भी युवाओं के बीच पसंद किया जा रहा है।
बड़े फ्रेम के चश्में किए जा रहे हैं पसंद :
युवाओं के बीच बड़े फ्रेम के चश्में को ले कर रुचि बढ़ी है। उनका मानना है कि बड़े फ्रेम के द्वारा तेज धूप के प्रभाव को कम किया जा सकता है। वे चेहरे के ज्यादा भाग को ढकते हैं और इससे जलन या अन्य समस्याओं से बचाव होता है। इनमें भी कई रंग और प्रकार के चश्में लोग आपपे अनुसार खरीद रहे हैं। कुछ के फ्रेम गोल हैं ओर कुछ के चौकोर। लड़कियों में इसे ले कर ज्यादा रुझान है।
30