समाजसेवी कभी मरता नही अमर रहता है : रागनी आईडिया
अशोक वर्मा
मोतिहारी : 1962 में कांग्रेस के विधायक स्वर्गीय सत्यदेव प्रसाद चौधरी जो 50 वर्षों तक डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ,नवयुवक पुस्तकालय के पदाधिकारी और आनरेरी मजिस्ट्रेट के रूप में जिले में अपना योगदान दिया वही उनके सुपुत्र वीरेंद्र कुमार चौधरी माइनिंग इंजीनियर की पढ़ाई इंग्लैंड में करने के बाद अमेरिका में इंडो अमेरिका काउंसिल के अध्यक्ष सामाजिक कार्यों में विदेश में अपना परपंच लहराने वाले अमेरिकन ऑर्गेनाइजेशन फॉर डेवलपमेंट के चेयरपर्सन, जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका कैलिफोर्निया में मंदिर बनाने में निभाई के स्मृति में रेड क्रॉस पूर्व सभापति स्वर्गीय सत्यदेव प्रसाद चौधरी के सुपुत्र श्री प्रकाश चौधरी उर्फ भैया जी ने आज बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों, टेंपो चालक, रिक्शा चालक, रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले मजदूर ,यात्रियों ,आम जनों के बीच अन्नपूर्णा सेवा निशुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया गया! मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन ने कहा कि पूर्वजों की याद में जरूरतमंदों के बीच किया गया सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा है इससे सदैव पितरों का आशीर्वाद समस्त परिवार पर बना रहता है यह सेवा समाज के लिए प्रेरणा योग्य है कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा समाजसेवी विक्की कुमार मेयर प्रत्याशी शिवकुमार शशि भूषण श्रीवास्तव आदि लोग लग रहे
69