राष्ट्रीय मानव संगठन ने गिता जंयती मनाई, मांग भारतीय पाठ्यक्रम में गीता के संदेश को शामिल किया जाए डा मनिष पंकज मिश्रा 

1 Min Read
 गया।राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा गीता जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि गीता नित्य ओर सनातन संदेश है । जिसकी महत्ता इतिहास के तमाम झंझावातों से गुजरते हुए आज भी प्रासंगिक हैं और गीता के उपदेशों से वैज्ञानिकों, राजनीतिज्ञों, व्यवसायियों, संन्यासियों, शिक्षकों, विद्यार्थी को नई प्रेरणा और जीवन-दृष्टि प्राप्त होता रहा है। इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह ने कहा कि गीता के संदेश हमेशा से लोगों का मार्गदर्शन करता आया है चाहे शंकराचार्य जी हो, महात्मा गांधी हो, या बालगंगाधर तिलक जी, विनोबा भावे जैसे महान हस्तियां शामिल हैं। आक्सफोर्ड, हार्वर्ड, ओर बर्कले जैसे नामी विदेशी विश्वविद्यालयों में गीता का  अध्यन एवं अध्यापन किया जाता है परन्तु अपने देश में शामिल नहीं किया गया है इसलिए भारतीय पाठ्यक्रम में गीता के संदेश को शामिल किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, महेश यादव, उमेश कुमार,कारु सिह, गोपाल सिंह,टुटु कुमार, गोरी शंकर शर्मा, बबलु शर्मा, विक्की कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *