ईं डि या गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के नाराजगी  पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले- नीतीश के मुंह में क्या सुर्खाब के पर लगे हैं, जो  पीएम  फेस बन रहे है।, संयोजक तक तो नहीं बनाया।

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ जी हां! कुछ ऐसा ही हुआ नीतीश कुमार के साथ जो न जाने कौन-कौन से सपने संजोकर .ईडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। नीतीश बाबू के इस हाल पर चुटकी लेते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार में बैठकर नीतीश कुमार को जितना बड़ा नेता बनाते हैं, उतने वो नहीं हैं। हम भी प्रदेश की राजनीति को थोड़ा-बहुत समझते हैं।उक्त बाते जनसुराज के सुप्रीमो प्रसांत किशोर के बयान का प्रेस बयान जारी करते हुये मोतिहारी जिला कार्यालय मे प्रवक्ता रवीश मिश्रा ने बताया कि 42 विधायकों वाली पार्टी को नीतीश कुमार चला रहे हैं जो कभी भी धाराशाही हो सकती है। नीतीश कुमार को 75 साल की उम्र में अब पूछ कौन रहा है? जिला प्रवक्ता ने कहा कि प्रसांत किशोर ने कहा है कि लोगों ने तो बिहार में हल्ला किया  नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री के फेस होंगे, संयोजक तक तो बनाया नहीं। इन्होंने नाम रखा दूसरा, तो नाम बदलकर कर दिया ‘इंडिया’। ये बात करने गए कुछ, तो इनको कोई तरजीह भी नहीं मिली। खुद से मुंह मियां मिट्ठू बनने वाली बात है। नीतीश कुमार की क्या हैसियत है कि वो कुछ बन जाएंगे। भाई! देश में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है, कांग्रेस अपना छोड़कर इनको क्यों बना देगी?  दूसरे नंबर पर तृणमूल है, तृणमूल अपना छोड़कर इनको क्यों मान लेगी?  तीसरे नंबर पर डीएमके है, वो अपनी दावेदारी छोड़ इनको क्यों मान लेगी?
उन्होंने कहा है कि
 *जैसे पिक्चर के अंत में 5 मिनटू होती है मार-धाड़, वही क्लाइमेक्स चल रहा है नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन में ।
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन पर तंज कसते हुए आगे कहा कि आप .ईडिया गठबंधन में ऐसी कौन सी नई चीज ला रहे हैं, जो दूसरे नहीं ला सकते हैं। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के जिस पद पर बैठे हैं वो भी नहीं बचने वाला है। लोकसभा-2024 का चुनाव होने दीजिए, नीतीश कुमार की राजनीतिक कहानी का अब अंत आ गया है। जैसे किसी पिक्चर के अंत के 5 मिनट मार-धाड़ होती है, वही नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का क्लाइमेक्स चल रहा है।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *