बलिया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन की ओर से मनाई जा रही स्वर्ण जयंती समारोह का समापन बरेली में 24 दिसंबर 2023 को होगा! इसमें जनपद बलिया से भी व्यापारी बरेली जाएंगे इसमें व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने व शुव्यवस्थित चलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टुनटुन शर्राफ ने बताया कि उत्तर प्रदेश मंडल की स्थापना पूर्व सांसद स्व: श्याम बिहारी मिश्रा व स्व: लाल विशम्भर दयाल अग्रवाल ने 23 दिसंबर 1973 को वाराणसी मे कि थी! इसके 50 वर्ष पूरे होने पर संगठन पूरे प्रदेश के जिलों में स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष मा.मुकुंद मिश्रा जी के नेतृत्व में व्यापारी जन जागरण चाला का भ्रमण हुआ इसके क्रम में 6 अक्टूबर की बलिया जनपद में भी पहुंची जिसे जगह-जगह स्वागत किया गया बरेली में समापन समारोह में विभिन्न जनपदों के उद्योगपति शामिल होंगे वहां पर ऑनलाइन बाजार की चुनौतियां संसाधनों का उपयोग पारंपरिक व्यापारों को बचाना आदि पर प्रशिक्षण सिविल चलाया जाएगा! तो वही जिला युवा अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने कहा कि जनपद के व्यापारी इस अधिवेशन में शामिल होकर सभा बना को अवसर में बदलाव सीखेंगे प्रशिक्षण सिविल में प्रत्येक जिले के प्रांतीय पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री जिला अध्यक्ष अध्यक्ष व महामंत्री नगर अध्यक्ष नगर मंत्री के साथ आनुसागिक संगठन युवा महिला व आईटी के पदाधिकारी शामिल होंगे महिला जिला अध्यक्ष सोनी तिवारी जी ने बताया कि प्रतिशत शिविर में महिला उद्यमी भी अन्य जिलों से पहुंची कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे बैठक में सुमित साहू युवा नगर अध्यक्ष जिला युवा कोषाध्यक्ष प्रशांत पांडे विशाल नगर युवा मंत्री विक्की गुप्ता जिला युवा मंत्री अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे!
27