प्रखंड स्तरीय प्लानिंग के साथ होगा नाईट ब्लड सर्वे, पदाधिकारी से लेकर थानाध्यक्ष तक निभाएगें जिम्मेवारी

2 Min Read
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक 
  • 34 लोगों को दिया गया दिव्यांगता सर्टिफिकेट 
  • 15 लोगों को वितरित किया गया एमएमडीपी किट 
 सीतामढ़ी। फाईलेरिया नियंत्रणार्थ जिलास्तरीय समन्वय समिति बैठक का आयोजन जिलापदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता मे सोमवार को समाहरणालय के परिचर्चा कक्ष में आयोजित हुआ।  बैठक में 10 फरवरी 2024 से होने वाले फाईलेरिया नियंत्रणार्थ सर्वजन दवा सेवन तथा उसके पूर्व 22 एवं 23 दिसम्बर तथा 26 एवं 27 दिसम्बर 2023 को होने वाले नाईट ब्लड सर्वे की सफलता हेतु व्यापक चर्चा की गई। बैठक के दौरान डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिले में करीब लगभग 36 जगहों पर नाईट ब्लड सर्वे का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, आईसीडीएस तथा जीविका का साथ लिया जाएगा। वहीं रात्रि में होने वाले रक्त संग्रह के विधि व्यवस्था के लिए नजदीकी थानाध्यक्ष से भी सहायता ली जाएगी। इसके बाद जांच के रिपोर्ट के लिए भी निर्धारित मापदंड और समय सीमा का पालन किया जाएगा। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने वीसी के माध्यम से जुडे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नाईट ब्लड सर्वे के सफल आयोजन के लिए निर्देश भी दिए। वहीं लेपरा और पीसीआई जैसे सामाजिक संस्थाएं भी आयोजन को सफल बनाने में आगे आएगी।
34 फाइलेरिया मरीजों को मिला दिव्यांगता सर्टिफिकेट:
बैठक के दौरान जिले के 34 फाइलेरिया ग्रस्त लोगों को जिलाधिकारी ने दिव्यांगता सर्टिफिकेट दिया और कहा कि यह सर्टिफिकेट उन्हें सामाजिक सुरक्षा कोषांग से जोड़ेगा जो उन्हें समाज के साथ मुख्यधारा में आने में मदद करेगा। वहीं 15 लोगों को एमएमडीपी किट का भी वितरण किया गया।
30
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *