अद्भुत तथा अविस्मरणीय रहा शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव-2023

2 Min Read
गया। राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ ने हरिद्वार में “शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव – 2023” का भव्य आयोजन करके एक अविस्मरणीय इतिहास रच डाला है। शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने शब्दाक्षर साहित्योत्सव को अद्भुत ठहराते  हुए कहा कि 25 राज्यों में और देश के 164 जिलों में साहित्यरत संस्था से जाने-माने साहित्यकारों का शब्दाक्षर के मंच पर एक साथ एकत्रित होना तथा तीन दिवस तक एकजुटता और समरसता के साथ एक स्थान पर रहकर हिन्दी भाषा के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण की भावनाओं का उदाहरण प्रस्तुत करना स्वयं में अद्भुत है।  तीन दिवसीय शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव में देश भर से आये प्रतिष्ठित कवि-कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक मुक्तक, गीत तथा गजलें सुना कर खूब वाहवाहियाँ लूटीं। राष्ट्रीय प्रवक्ता के अनुसार,  साहित्योत्सव के भव्य आयोजन का श्रेय सर्वप्रथम संस्था के दिग्दर्शक शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह को जाता है। शब्दाक्षर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष व आयोजन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गीतकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र तथा शब्दाक्षर तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष व व्यवस्था प्रमुख केवल कोठारी जी की आयोजन की सफलता में सराहनीय भूमिका रही। शब्दाक्षर के सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक तथा जिला समितियों के पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जाता है, जिन्होंने शब्दाक्षर के साहित्यिक आमंत्रण को स्वीकार कर विभिन्न जगहों से दूरी तथा अपनी व्यस्तता की समस्याओं को दरकिनार कर कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता स्वीकार की।
22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *