मुजफ्फरपुर जिले मे तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा जिले में आए दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिलत रहते है वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित सरैया थाना क्षेत्र के बखरा चौक के समीप की है जहा एक अनियंत्रित ट्रक अचानक एक दुकान में जा घुसा वही दुकान पर बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रक ने कई लोगो को रौंद दिया वही इस घटना के बाद अचानक आसपास चीख पुकार मच गई तभी स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दो अन्य घायल है इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहरा मच गया है वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों और सरैया पुलिस के द्वारा घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वही मृतक के परिवार में चीख पुकार मची है मृत युवक की पहचान 23 वर्षीय रवि रंजन उर्फ मंटू के रूप में हुई है।
वही सड़क हादसे से बाद गुस्साए भीड़ ने मौके पर जमकर हंगामा भी किया है। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे है। लेकिन जानमाल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन के स्तर पर कुछ नहीं हो रहा है। बखरा चौक पर पुलिस की तैनाती की मांग भी लंबे समय से की जा रही है। लेकिन अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
वही पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देर रात एक ट्रक सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी है इस घटना में एक की मौत हुई है वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं सरैया थाना पुलिस की टीम अग्रसर कार्रवाई में जुटी है।
मुजफ्फरपुर में हुआ बड़ा हादसा : अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसी, एक की मौत दो की हालत गंभीर।
Leave a review