अशोक वर्मा
केसरिया : पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में बुद्ध स्तूप के समीप बिहार सरकार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग के तत्वधान में आयोजित केसरिया महोत्सव 2023 का दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य उद्धघाटन किया गया। मुख्य अथिति के रूप में बिहार सरकार के मध्य निषेध एवम निबंधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने दीप जलाकर उद्घाटन किया।, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कंतेश मिश्रा,केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति गुप्ता ,केसरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी ने संयुक्त रूप से उदघाटन मे शामिल थे।इस मौके पर विधायक शालिनी मिश्रा ने मंच से संबोधित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि केसरिया वासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है, मैं अति उत्साहित हूं और केसरिया को पूरे विश्व स्तर पर पहचान दिलाना मेरे पहली प्राथमिकता है , वही मुख्य अथिति उद्घाटन कर्ता सुनील कुमार ने कहा कि केसरिया एक भाग्यशाली जगह है केसरिया में विश्व का सबसे बड़ा बुद्ध स्तूप है तो बाबा केसर नाथ का मंदिर भी है साथ साथ पीर बाबा का मजार भी है। केसरिया बौद्ध स्तूप का यहां के विकास में बहुत योगदान हो सकता है। वहीं केसरिया महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को ध़न्यवाद दिया ,।
पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री को आना था लेकिन किसी कारणवश उनका कार्यक्रम रद्द होने से प्रभारी मंत्री ने महोत्सव का उद्घाटन किया।
32