गया। रेड क्रॉस द्वारा “शिशु प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। तीन आयु वर्ग श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
आयु वर्ग 0-1 वर्ष : प्रथम: श्रेयांश, द्वितीय :विआन, तृतीय :सात्विक
आयु वर्ग 1-3 वर्ष : प्रथम: झानविका, द्वितीय :अरीका, तृतीय :श्रित
आयु वर्ग 3-5 वर्ष : प्रथम: नैतिक राज, द्वितीय :दीप्ति सिंह दांगी, तृतीय :साबी कश्यप
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल एवं सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है।पारितोषिक वितरण समारोह में चेयरमैन उपेंद्र नारायण सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया है। निर्णायक की भूमिका में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय जैन, डॉ.उमेश कुमार, डॉ.ऋषिकेश कुमार, डॉ. नन्द किशोर गुप्ता, डॉ.शकेब ज़मां ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
डॉ. विजय करण के नेतृत्व में डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा ने पूरी टीम के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार दे एवं प्रियरंजन डॉयर ने भी विजेताओं को पुरस्कार वितरण में सहयोग किया है।इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डॉ. तनवीर उस्मानी एवं धन्यवाद् ज्ञापन सचिव श्री सुबोध प्रकाश ने किया है।
29