Video : मुजफ्फरपुर में लड़की को किडनैप करके ले जा रहे अपराधी को लोगो ने पकड़ा, जमकर की खातिरदारी, विडियों हुआ वायरल

3 Min Read

मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहाँ एक लड़की को किडनैप करके ले जा रहे अपराधी को लोगो ने पकड लिया़, वही पकड़े गए अपराधी की लोगो ने जमकर खातिरदारी की। वही लोगो द्वारा की गई खातिरदारी का विडियों भी अब शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि पकड़े गए अपराधी की पहचान गोलू दूबे के रूप में हुई है जिस पर सरेआम गोलीबारी करने, रंगदारी मांगने, लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराध दर्ज है जिसमे वह वांटेड भी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि गोलू के गैंग के द्वारा पूर्व में कोल्हुआ में एक जमीन पर कब्जे को लेकर आशुतोष शाही हत्याकांड में जेल में बंद प्रॉपर्टी डीलर शेरू अहमद से टसन हुआ था। इसमें फायरिंग के दौरान शेरू का एक साथी भी जख्मी हो गया था । इस मामले वह फरार बताया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार गोलू द्वारा माड़ीपुर से बीबीए की एक छात्रा का अपहरण कर कार से ले जाने के क्रम में हिस्ट्रीशीटर गोलू दूबे को कांटी के सरमस्तपुर में भीड़ ने घेर कर पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर कांटी पुलिस मौके पर पहुंचकर गोलू को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ छात्रा के परिजन के आवेदन के आधार पर शिकायत दर्ज की गई। है। छात्रा बैरिया इलाके की बताई जा रही है। वह हर दिन की तरह भगवानपुर स्थित कॉलेज जा रही थी कि छात्रा को माड़ीपुर से गोलू ने अपने दो साथियों के साथ अपहरण कर कांटी ले जा रहा था। इसी दौरान सरमस्तपुर चौक के पास कार धीमी होने के बाद छात्रा ने कार में शोर मचाया जिससे
लोगों का उस पर ध्यान गया। इसके बाद ग्रामीणों ने कार को घेर लिया। छात्रा को कार से निकालकर पूछताछ की गई तो उसने अपहरण की बात बताई। इसके बाद भीड़ ने कार से धराए युवकों की पिटाई शुरू कर दी। मौके से गोलू के दो साथी फरार हो गए। गोलू की भीड़ ने जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। अब गोलू से वरीय पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मामले को लेकर कांटी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि छात्रा के अपहरण के आरोप में गोलू दूबे पकड़ा गया है। भीड़ ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले किया है। लड़की के परिजन की शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई चल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि छात्रा को माड़ीपुर से जबरन कार से अपहरण कर ले जाया जा रहा था। थानेदार ने बताया कि आरोपित अपराधिक प्रवृति का है।

34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *