- फाइनेंशियल इंक्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में रामगढ़ जिला बना है पूरे देश में टॉप जिला
- पूरे देश में रामगढ़ जिला को स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में तीसरा एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त हुआ है 11वां स्थान
- सितंबर माह के डेल्टा रैंकिंग को नीति आयोग ने किया है जारी
- आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किया जाता है डेल्टा रैंकिंग
रांची: आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सितंबर माह के डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले को पूरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है फाइनेंशियल इंक्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में रामगढ़ जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है इस शानदार उपलब्धि पर रामगढ़ जिले के डीसी चंदन कुमार और उनकी टीम को झारखंड सहित पूरे देश से बधाई
संदेश मिल रहे हैं।
इसके अलावा रामगढ़ जिला को स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में तीसरा एवं शिक्षा के क्षेत्र में 11वां स्थान पूरे देश में प्राप्त हुआ है। जो रामगढ़ जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि का पूरा श्रेय रामगढ़ जिला के डीसी चंदन कुमार और उनकी टीम को जाता है।
डीसी चंदन कुमार ने दी शुभकामनाएं
नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने जिला प्रशासन, रामगढ़ के सभी अधिकारियों, जिले में कार्यरत पीरामल फाउंडेशन की टीम एवं कर्मियों सहित सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी है वहीं उन्होंने आगे भी इसी तरह कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया है।
डीसी चंदन कुमार के दिशा निर्देश पर रामगढ़ जिला लगातार सफलता के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है
रामगढ़ जिला के डीसी चंदन कुमार के दिशा निर्देश पर रामगढ़ जिला लगातार सफलता के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है हर क्षेत्र में जिला के आला अधिकारी बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं और लोगों की समस्याएं से रूबरू हो रहे हैं लोगों की समस्याओं को कैसे तुरंत निपटारा करें इसके लिए बैठक कर डीसी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहते हैं। और रामगढ़ जिले की प्रगति के लिए नई-नई विकास योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
साथ ही साथ डीसी चंदन कुमार के द्वारा नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले के अच्छे प्रदर्शन को लेकर वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।
40