अशोक वर्मा
मोतिहारी : नरेन्द्र मोदी सरकार के 09 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के अवसर पर महिला लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन नगर के गायत्री नगर में हुआ सम्मेलन की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना मिश्रा ने किया तथा संचालन प्रदेश नेता संगीता चित्रांश ने किया।
सम्मेलन में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाओं को मिल रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें। मोदी सरकार में हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और अनवरत जारी है।
सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना और भी इस तरह की कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की नई इबारत मोदी सरकार ने लिखी है।
उक्त अवसर पर विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, उपमहापौर डॉ० लाल बाबू प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष पुतुल पाठक, उषा गुप्ता, पुतुल प्रिया, माला सिन्हा, धीरा गुप्ता, आशा चंद्रा, वहीदा रहमान सहित सैकड़ों महिला लाभार्थी सम्मिलित हुईं।
46