- 01 से 15 जून तक संचालित होगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा
- प्रचार – वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
मोतिहारी : अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत् उद्घाटन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 01 से 15 जून तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले भर में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पाँच वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के घरों में ओ आर एस का वितरण किया जाना है। मौके पर 5 साल से छोटे बच्चों के बीच ओआरएस एवं जिंक का वितरण किया गया।
प्रचार – वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया:
जिलाधिकारी ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर जागरूकता हेतु प्रचार – वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वहीं एएनएम प्रशिक्षण स्कूल, अनुमंडलीय अस्पताल, ढाका के सभागार में अनुमंडल स्तरीय सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखा प्रबंधक, प्रंखड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक, बीसीएम एवं जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी इंडिकेटर पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी के द्वारा अस्पताल कैम्पस में नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल ढाका का जायजा लिया गया। बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 20 जून तक सभी निर्देशित कार्य करना सुनिश्चित करें। मौके पर उपस्थिति उपाधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने बताया कि नवनिर्मित अस्पताल के ओपीडी , आईपीडी, एनसीडी क्लिनिक, एईएस/जेई वार्ड, दंत विभाग, ऑपरेशन थिएटर, महिला प्रसव कक्ष, दवा वितरण, आयुष्मान भारत कार्यक्रम आदि कार्य के साथ ही आपातकालीन सेवा भी प्रदान की जाती है। जिसमें मुख्य रूप से सड़क दुर्घटना, मारपीट से घायल, सर्पदंश का समुचित इलाज किया जाता है।
31