मसवासी। चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बुधवार को आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ने वाले 5 खनन से लदे वाहनों के चालान कर दस हजार रुपए बतौर जुर्माना के रुप में वसूल किए हैं। कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि पट्टीकलां, करीमपुर, चौहद्दा और जमना-जमनी स्थित कोसी नदी एवं स्टोन क्रशरों से वाहनों में रेत भरकर चालक आबादी वाले क्षेत्रों से हाईस्पीड से लेकर गुजरते हैं। जिससे पूर्व में कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। डीएम रविंद्र कुमार मादंड़ के दिशा-निर्देशन में चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बुधवार को औचक अभियान चलाकर तेज रफ्तार से आबादी क्षेत्र से होकर गुजरने वाले 5 खनन वाहनों के चालान किए हैं। उन्होंने कहा है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
37