रांची: रामगढ़ के 33 वे अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में शुक्रवार को शीलवनत कुमार भट्ट ने प्रभार लिया ।रामगढ़ के निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने शीलवनत कुमार भट्ट को प्रभार दिया। शीलवनत कुमार भट्ट ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभास दत्ता जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार मांडू कैं अंचलाधिकारी मुदस्सर नजर मंसूरी रामगढ़ के अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान पतरातू के अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे चितरपुर के अंचल अधिकारी दीपक मिंज दूलमी के अंचल अधिकारी मदन महली पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता दुलमी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति मांडू के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोगाड़ी चितरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान मनी एक्का सहित अनुमंडल नाजीर मोहम्मद यूसुफ सटेनो शशि कुमार मोहम्मद वाजिद शुभम उरांव तौकीर शोभा जावेद सहित अनुमंडल के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
33