बलिया आज दिनांक 19.10.2023 को शारदा देवी ग्राम बहादुरपुर, पो०- देवकली निवासी ने दबंगों द्वारा मकान कब्जा करने के मामले में जिलाधिकारी महोदय बलिया को एक मांग-पत्र / ज्ञापन दिया गया। और जिलाधिकारी ने पूरी बात सुनकर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, आप की जमीन आपको मिलेगी ! साथ ही अवगत है कराया कि पुश्तैनी मकान में 1/6 का हिस्सेदार हूँ मेरे पांच पुत्र व मैं मेरे द्वितीय पुत्र सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा बिना खानगी बंटवारे के साजिश के तहत दबंगों द्वारा मकान रजिस्ट्री करा लिया गया है जिसका नाम अजीत सिंह एवं आनन्द सिंह पुत्रगण स्व० जनार्दन सिंह ग्राम अमवा, पो०- मिड्ढा, जनपद बलिया के रहने वाले हैं। इस सम्बन्ध में मंडी चौकी कोतवाली, तहसीलदार एस०डी०एम० और तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु दबंग लोगों की वजह से कहीं सुनवाई नहीं हुई। साथ ही इन लोगों द्वारा बार-बार धमकी दिया जा रहा है कि ज्यादा उछल-कूद करोगे तो गायब करा दिये जाओगे हम व हमारे परिवार के लोग काफी भयभीत व मानसिक रूप से परेशान हैं। हम जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किये हैं कि मेरी मकान को कब्जामुक्त कराने तथा परिवार को दबंगों से रक्षा करने की कृपा करने की गुहार लगाई