मझौलिया प्रखंड के धोकरहां पंचायत के दुधामठिया गांव की प्रमिला लता देवी एवं उनके इंजीनियर पुत्र चंद्रभूषण शर्मा के सौजन्य से मेधावी छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम के शुरूआत मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व अधिकारी एवं पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश की धर्मपत्नी दुधामथिया गांव निवासी सावित्री रॉय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रमिला लता देवी ने कहा बेटियों को शिक्षा के ऊंचे पायदान तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हूं। मैं मेधावी छात्राओं को साइकिल समेत अन्य शिक्षण सामग्री प्रदान कर प्रोत्साहित कर रही हूं। उन्होंने बताया कि मुझे जो पेंशन मिल रहा है उसे पेंशन राशि को मैं मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए खर्च कर रही हूं। इंजीनियर चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि मेरी मां पूर्व से ही सामाजिक सरोकार की भावना से प्रेरित होकर मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करती आ रही है। मेधावी छात्राएं शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़े उनके भविष्य उज्जवल हो यही हम लोगों का उद्देश्य है। साइकिल वितरण कार्यक्रम के तहत रोशनी कुमारी, चुलबुली कुमारी, कामिनी कुमारी के बीच साइकिल वितरण कर प्रोत्साहित की गई है।पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट,समाजसेवी रमाशंकर राय, चितरंजण शर्मा, नागेन्द्र शर्मा,युवा अधिवक्ता संजीत शर्मा,नवल शर्मा, मुन्ना शर्मा, मिथिलेश शर्मा, विनय शर्मा, राकेश कुमार, सत्येंदेर शर्मा, शिक्षक विजय कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार (रुपेश), ओमप्रकाश यादव, सुगन यादव, बबुनंद यादव, मनोज यादव आदि ने इस सामाजिक कार्य के लिए प्रशंसा की।
55