अशोक वर्मा
मोतिहारी : राजद सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों पर किया गये गये अभद्र टिप्पणी को क्षत्रीय समाज ने गंभीरता से लिया है और उनसे अपना वक्तव्य वापस लेने की मांगी की है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि झत्रीय समाज ने देश और समाज के लिए जितनी कुर्बानी दी है उतनी कुर्बानी किसी ने नहीं दी है। यह समाज हमेशा हीं सभी को लेकर के आगे बढ़ा है। उपेक्षितो दलितो, पीड़ितों का संरक्षक बन हमेशा उनकी भलाई के लिए काम किया है।चाहे देश की आजादी की बात हो या आतंकवाद की बात हो हर क्षेत्र में इस जाति के लोगों ने सीने पर गोली खाई है और देश के अस्मिता तथा प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाया है।मनोज झा ने जिस छोटी और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है क्षत्रिय समाज उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। पुरा क्षत्रिय समाज इसका विरोध करता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने देश के लिये जितना कुछ किया है उतना भी कोई करके पहले दिखा दे उसके बाद आलोचना करें ।यह जाति हमेशा हीं व्यवस्था को बनाने में ,देश के मान सम्मान प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाने में आगे रहा है और हमेशा रहेगा। मनोज झा ने विकृत मानसिकता का परिचय दिया है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।
33