जूनियर बालिका में अप्पी व बालक में रंजन, सीनियर बालिका में बेबी व अफरोज ने मारी बाजी

3 Min Read
  पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित तृतीय यूथ, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर (बालक-बालिका) रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर व सीनियर बालक-बालिका की  हुई प्रतियोगिता, एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन व अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, सफल खिलाड़ी पूर्णिया में होने वाली राज्यस्तरीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में लेंगे भाग
मोतिहारी :10सितंबर अशोक वर्मा,   पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित तृतीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को जूनियर बालिका वर्ग में अप्पी कुमारी व सीनियर वर्ग में बेबी कुमारी अव्वल रहींl वही जूनियर वर्ग में अंजली कुमारी ने द्वितीय व रानी कुमारी ने तृतीय व सीनियर वर्ग में संध्या कुमारी ने द्वितीय व श्वेता कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल कियाl जूनियर बालक वर्ग में रंजन कुमार (वन) ने प्रथम, रुपेश साह ने द्वितीय व रंजन कुमार (टू) ने तृतीय स्थान हासिल कियाl पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हो गयाl स्थानीय अवधेश चौक स्थित न्यू एनएच (चालू नहीं) पर आयोजित दो दिवसीय (9-10 सितंबर) यूथ, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन के इवेंट का उद्घाटन एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन व प्रसिद्ध शिक्षाविद आलोक शर्मा, पर्यावरणविद व जदयू नेता अमरेंद्र सिंह, डॉक्टर एमयू अख्तर, आयोजन समिति के अध्यक्ष व निगम पार्षद धीरज जायसवाल, आयोजन समिति के सचिव व समाजसेवी नीरज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कियाl अपने सम्बोधन में एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा ने कहा कि सही तरीके से मेहनत करने वाले खिलाड़ियों की सफलता की राह आसान होती हैl प्रतियोगिता के माध्यम से बेहतर खिलाड़ी सामने आते हैl जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने वाले सभी खिलाड़ी राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेंगे इसके लिए अग्रिम शुभकामना देता हूँl मौके पर अतिथियों का स्वागत बुके, शॉल और मोमेंटो प्रदान कर किया गयाl इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जिलास्तर पर सफल खिलाड़ी 1-2 अक्टूबर को पूर्णिया में होने वाले राज्यस्तरीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाएंगेl मौके पर वरीय पत्रकार अशोक कुमार वर्मा, एसोसिएशन के संरक्षक राजेश कुमार व अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार के अलावा शारीरिक शिक्षक भानू प्रकाश, विजय कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थेl
47
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *