- पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित तृतीय यूथ, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के पहले दिन यूथ व सब जूनियर वर्ग बालक-बालिका की हुई प्रतियोगिता, मेयर, उप मेयर व एनसीसी के कर्नल ने किया उद्घाटन
- खिलाड़ियों ने दिखाई खेल प्रतिभा, पुरस्कार वितरण के साथ आज होगा प्रतियोगिता का समापन
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित तृतीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप के प्रथम दिन शनिवार को यूथ वर्ग में सृष्टि कुमारी (प्रथम) अव्वल रहींl जबकि सुप्रिया कुमारी द्वितीय व मधु कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल कियाl यूथ बालक वर्ग में शौर्य प्रथम, रितिक द्वितीय व सक्षम कुमार तृतीय स्थान पर रहेl वही, सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रियांशु कुमारी ने प्रथम, सिया कुमारी ने द्वितीय, सृष्टि कुमारी (टू) ने तृतीय स्थान जबकि बालक वर्ग में दीपक कुमार ने प्रथम, एसपी लाल ने द्वितीय व दशरथ कुमार ने तृतीय स्थान हासिल कियाl इससे पूर्व स्थानीय अवधेश चौक स्थित न्यू एनएच (चालू नहीं) पर आयोजित दो दिवसीय (9-10 सितंबर) यूथ, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी, उप महापौर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद, 25 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रदीप कुमार सिंह (सेना मेडल) ने दीप प्रज्जवलित कर कियाl अपने सम्बोधन में मेयर ने कहा कि खेल को नियमित तरीके से व अनुशासन के साथ खेलने वालो की तरक्की की राह आसान होती है और बेहतर सफलता मिलती हैl अपने सम्बोधन में उप मेयर ने कहा कि जिले में साइक्लिंग गेम का तेजी से विकास हो रहा है और खिलाड़ी सफलता को हासिल कर रहे हैl कर्नल श्री सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आती हैl सही से मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को एक दिन बेहतर मुकाम हासिल होता हैl मौके पर अतिथियों का स्वागत शॉल और मोमेंटो प्रदान कर किया गयाl मौके पर साइक्लिंग की राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर करने वाली पांच खिलाड़ियों बेबी, अप्पी, अंजली, सृष्टि व प्रियांशु को सम्मानित किया गयाl मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, आयोजन समिति अध्यक्ष धीरज जायसवाल, आयोजन समिति सचिव नीरज शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाती हैl कम समय में साइक्लिंग की खिलाड़ियों ने जिले की प्रतिष्ठा को बढ़ाया हैl इस अवसर पर सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि रविवार को दो इवेंट होंगे और पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन हो जाएगाl मौके पर उपाध्यक्ष विजय सिंह, संरक्षक में राजेश कुमार व सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, सदस्य मनीष कुमार उपस्थित थेl
41