गया।शांति निकेतन एकेडमी की सभी शाखाओं ( ए०पी कॉलोनी ,(अर्चना हाउस ),कटारी हिल रोड,गोविंदपुरम रौना,( चाकंद) में बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया है ।समारोह की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण से की गई ।इस मौके पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर सभी गणमान्य लोगों को मनमोह लिया ।नर्सरी , जूनियर तथा सीनियर केजी से अद्विका ,शौर्य राज ने गोविंदा आला रे आला डांस किया तथा कक्षा प्रथम तथा द्वितीय के अरिजीत कुमार ,नव्या सिंह , नितेश ने कव्वाली सॉन्ग , मान्यता, सूरज, अनन्या ने बिहारी फॉक सॉन्ग पर डांस कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया है।
कक्षा पंचम से अष्टम के साक्षी,अन्या , आयुषी, आराध्या ने मिक्स स्टेज डांस , शिवांगी, अमीना, अनिका ने लाल घाघरा डांस प्रस्तुत कर सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया ,कक्षा दसवीं के अर्पित राज ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया है।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षक दिवस पर हर साल डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है। बच्चे छोटे पौधे के समान होते हैं, उस पौधे को शिक्षक अपने ज्ञान रूपी जल से सींच कर बड़ा करते हैं ताकि वह एक कुशल नागरिक बन सके और देश की सेवा कर सके ।इसलिए हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए हरी प्रपन ने यह भी कहा कि शिक्षा मानवीय मूल्यों के विकास के लिए होना चाहिए। संस्कार के साथ शिक्षा से ही सफल मानव का निर्माण संभव है। इस मौके पर डॉ नीरज कुमार (फिजिशियन) , राम गोविंद शर्मा मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य कुश कुमार, लव कुमार तथा शहर के जाने-माने गणमान्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय के कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या निखत मैम , फरहीन मैम, मनीष सर, धर्मेंद्र सर तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
34