अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के पंचमंदिर कन्या माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक संजय कुमार को रोटरी क्लब ने मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर तथा सम्मान का चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
रोटरी क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कई अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया ।क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक कुमार ने उक्त अवसर पर बताया कि शिक्षक ही सही सामाजिक शिल्पकार होते हैं ,उनकी रचना द्वारा हीं भविष्य में समाज और देश का भविष्य तय होता है। उन्होंने कहा कि सही मायने में शिक्षक हीं देश के भाग्य विधाता होते हैं।
गौरतलब है कि संजय कुमार आध्यात्मिक व्यक्तित्व के धनी है।आदि सनातन देवी देवता धर्म के अलावा विश्व के जितने भी दार्शनिक एवं धर्मगुरु हुए हैं उनमें ज्यादातर को इन्होंने पढ़ा है तथा उनके बताए योग की विधि को जीवन में धारण किया है। अध्यात्म इनका प्रिय विषय रहा है । सच्चे साधक के रूप में इन्होंने बराबर अलौकिक शक्ति परमात्मा से विशेष शक्ति अर्जित की है। यूट्यूब चैनल पर नैतिकता और आध्यात्मिकता के विषय पर इनका प्रवचन बराबर होता रहता है ।कई आध्यात्मिक संस्थाओं में ज्ञान और योग की अनुभूति करने के साथ-साथ पठन-पाठन में इनकी विशेष रुचि रही है। आज भले ही बिहार में केके पाठक ने नियम कानून के तहत शिक्षकों को निर्धारित समय पर स्कूल आना और जाना तय किया हैं लेकिन संजय कुमार पूर्व से ही बिल्कुल समय पर स्कूल मेआकर बच्चों को पढ़ाना और समय पर वापस जाते रहे है ।अपने घर मिशन चौक पर इन्होंने आध्यात्मिक पुस्तकों की एक बड़ी लाइब्रेरी बनाई है जहां पर लोग आकर अध्ययन करते हैं ।रोटरी क्लब ने सम्मानित करने के लिए संजय कुमार का चयन कर एक सराहनीय कदम उठाया है ।आज जहां सम्मान का स्तर गिरता जा रहा है सही मायने में रोटरी क्लब ने संजय कुमार को सम्मानित कर खुद गौरवान्वित हुआ है
21