बिहार में 5 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या

3 Min Read

भागलपुर में 5 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब कर दिया था। इस बात से पड़ोस की महिला इतनी नाराज हुई कि उसने छोटे से बच्चे को बेरहमी से पीटा। उसकी पेट पर लात से कई बार मारा, बाद में परिजनों को पता चला तो उन्होंने महिला को रोका।

बच्चे को परिजन इलाज के लिए लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज महादेव तालाब के पास की है। जहां 5 साल के अंकुश कुमार को पड़ोसी सुनीता देवी ने बेरहमी से पीटा।

परिजनों का कहना है कि अंकुश पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब कर था। इससे नाराज होकर सुनीता देवी घर से निकली और बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान सुनीता ने अंकुश के पेट पर पैर से कई बार मारा। शोर-गुल सुन परिजन घर से बाहर निकले और सुनीता देवी को किसी तरह से रोका।

बच्चे को पीटने की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और वहां से लौट गई। इसके बाद फिर से आरोपी सुनीता बच्चे को पीटने लगी और अंकुश को पटक दिया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। वहीं निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत बच्चे की हो गई। बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं वारदात के बाद से आरोपी परिवार फरार है।

मृतक के चाचा अर्पित कुमार यादव ने बताया कि सुनीता देवी के पति पप्पू मंडल से कई सालों से जमीन विवाद भी चल रहा था। इसी बीच सुनीता देवी ने मेरे भतीजे को पीटकर मार डाला। वहीं बच्चे की मौत के बाद जब अर्पित, सुनीता के घर बच्चे की पिटाई और हत्या की वजह पूछने पहुंचे तो पप्पू मंडल, उसके तीनों बेटे सौरभ, कुंदन, गौरव ने रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान प्रमोद तांती और रीना देवी भी साथ दे रहे थे।

मामले पर भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद के ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *