मोतिहारी में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सीताराम भगते के 28 वर्षीय पुत्र अरुण भगत हैं। जो पिपरा स्टेशन के पास गुमटी पार कर रहे थे। इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने रेल पुलिस दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की फिर परिजनों को सूचना दी। बताया जा रहा कि सिरसिया गांव निवासी अरुण मजदूरी करने पिपरा गांव गए थे। जब वे खाना खाने जा रहे थे तो उनके साथ हादसा हो गया।
दो बच्चों की सिर से उठा पिता का साया
मृतक के पिता सीताराम ने कहा कि पहले मां छोड़ कर चली गई, अब पिता की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। अब दोनों बच्चों का क्या होगा। मृतक अरुण भगत के दो बेटे हैं। 7 वर्षीय सन्नी और 6 वर्षीय बुधन। दोनो भाई दो वर्ष और तीन वर्ष के थें तब उनकी मां छोड़ कर किसी दूसरे के साथ भाग गई थी। तब से अरुण ही माता-पिता का फर्ज निभा रहे थे। लेकिन अब अरुण की मौत के बाद से उसके बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया। अरुण के पिता ने कहा कि अब दोनों बच्चे का भरण-पोषण हम ही को करना होगा। रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना के बाद शव पोस्टमॉर्टम करा परिजन को सौंप दिया गया है।
42