बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहा बेखौफ अपराधियों ने एक 55 वर्षीय किराना व्यवसायी जियालाल भगत की गोली मारकर हत्या कर दी है। जियालाल अपने दुकान के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान अपराधी दुकान के पीछे से गेट काटकर अंदर प्रवेश कर गए। फिर, सोए अवस्था में उन्हे गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आपको बता दे कि यह घटना जिले रामपुर हरी थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव की है। घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। लोगों ने मामले की सूचना रामपुर हरी थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। दुकान को बारीकी से खंगाला गया। वही पुलिस ने जैसे ही शव को उठाने की कोशिश की लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोग डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।
वही मामले में रामपुर थाना हरि की पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक किराना व्यवसायी को उनके दुकान में ही सोए हुए अवस्था में गोली मार दी गई है जिससे उनकी मौत हो गई है जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है
32