रिपोर्ट विक्की कुमार गुप्ता
बलिया अरविंद गांधी, प्रदेश उपाध्यक्ष,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया के तत्वावधान में 3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस का आयोजन साहू भवन बलिया में किया गया जिसमें मुख्य अतीत के रूप में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष श्री संत कुमार उर्फ मिठाई लाल गुप्ता रहे. अध्यक्षता श्री अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया तथा संचालन श्री विजय शंकर गुप्ता जी ने किया। केंद्र और राज्य सरकार से मांग पत्र सांसद जी को अरविंद गांधी ने दिया. बलिया संगठन के लिए वार्षिक कार्यक्रम 10 सूत्रीय पारित किया गया.
सांसद बलिया वीरेंद्र सिँह मस्त ने 51 लाख से भामाशाह भवन बलिया में बनाने की घोषणा की अरविंद गांधी के मांग पर बलिया जनपद के कोने-कोने से व्यापारी आए थे.
50