मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड की एक नवविवाहिता शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। मिली जानकारी के अनुसार मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड निवासी अमित शाह की पत्नी बेबी कुमारी ने पारिवारिक विवाद को लेकर आत्महत्या किया है. लेकिन नवविवाहिता के मायके वालों को सुचना मिली तो वह तुरंत मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्तिथ अमित शाह के घर पर पहुंचे तो देखा की बेबी कुमारी फंदे से लटकी हुई हैं उसके गर्दन पर जख्म के निशान भी थे. जिसके बाद मायके वाले ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाना की पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वही मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लागया हैं, नवविवाहित के मां का कहना है की उनका दामाद अमित शाह और उसके परिवार वाले 15 महीने पहले झूठ बोलकर शादी किए। उन्होने कहा कि लड़का अब कुछ भी काम नहीं करता. जिसको लेकर घर में बराबर विवाद रहता था रक्षाबंधन के दिन ही मायके से ससुराल आई थी.
पूरे मामले पर मिठनपुरा थाना के एसआई राजबल्लब प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी जब पहुंचे तो देखे की लड़की के शव को एम्बुलेंस में रखा हुआ था साथ में एक दुप्पटा भी रखा था. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
22