सांसद सह जद(यू.) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन जी के द्वारा एडिप् योजना के अंतर्गत दिनांक 28 अगस्त 2023 को गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडल में भोरे एवं विजयीपुर प्रखंड के दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। लाभुकों के सहायता उपकरण का वितरण करने हेतु उक्त तिथि पर शिविर का आयोजन एलिम्को, कानपुर के द्वारा किया गया। वितरित किए गए उपकरणों में व्हीलचेयर हियरिंग एड, डेजी प्लेयर, ट्राई साईकिल, स्पाइनल सपोर्ट, ब्रेक के साथ वाकर, रिलेटेड स्ट्रीट के साथ छड़ी फुट केयर कीट, कुशन, सैंडल सिलिकॉन इन्सोल, कमोड सहित व्हीलचेसर।
माननीय सांसद सह जद(यू.) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ.आलोक कुमार सुमन जी ने बताया कि जो दिव्यांग पिछले शिविर में किसी कारण वश नहीं आ सकें थें उनको इस बार विशेष रूप से बुलाकर उपकरण का वितरण किया गया इस अवसर पर सुश्री शुभांगी सिंह सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग गोपालगंज, भोरे के BDO श्री दिनेश कुमार सिंह जी, भोरे के CO श्री चंद्रभानु प्रसाद जी, भोरे के RO सुश्री स्नेहा कुमारी जी, विजयीपुर के BDO श्री राजीव कुमार जी, विजयीपुर के CO श्री भाग्य नारायण राय जी, सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर सुजीत जी, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री बिंदा सिंह जी, विजयपुर प्रखंड अध्यक्ष श्री सत्येंद्र राय जी, श्री ललन माँझी जी, श्री रामाशीष सिंह जी, श्री धर्मराज सिंह जी, श्री वीरेंद्र चौरसिया जी, श्री संतोष कुमार पंडित, श्री मुकुल सिंह जी, श्री इंद्रासन भगत जी, श्री योगेंद्र राम जी, श्री सुविकास सिंह जी, श्री हरेराम राय जी, श्री बसावन गुप्ता जी, श्री विनोद सिंह जी एवं संजय मंडल ALIMCO कोलकाता रीजनल सेंटर प्रभारी, आरके ढाल (P&O) ऑफिसर, सोनू कुमार अकाउंटेंट ऑफिसर एवं संदीप जन (P&O)ऑफिसर की पूरी टीम उपकरण के साथ शामिल थी।