दर्द से कराहती गर्भवती को नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में उठाकर डॉक्टर के पास पहुंचा पति

3 Min Read

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कानपुर के महिला जिला अस्पताल का है. इस वीडियो को देख हर कोई सरकारी स्वास्थ्य विभाग को जमकर कोस रहा है. कानपुर के सरकारी अस्पतालों की स्थिति क्या है? वह इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रही है. वैसे तो कानपुर के सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. जनता की सेवा के लिए बने इन अस्पतालों में आए दिन लापरवाही की घटनाएं सामने आती हैं.

कानपुर के डफरिन महिला अस्पताल में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां दर्द से कराहती गर्भवती महिला को उसका पति गोद में उठाकर अस्पताल के अंदर ले गया. अस्पताल में वार्ड ब्वॉय और स्ट्रेचर होने के बावजूद गर्भवती महिला को ये सारी सुविधाएं नहीं दी गईं. इसलिए अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाला वीडियो

महिला के पेट में दर्द इतना ज्यादा था कि उसके पति को ये देखा नहीं गया. वह गोद में उठाकर डॉक्टर के पास ले गया. गर्भवती पत्नी को अस्पताल के अंदर ले जाते हुए पति का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. शहर के लोग अस्पताल की सुविधाओं और सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

दो दिन पहले भी आया था ऐसा ही मामला

वहीं, इसी अस्पताल में दो दिन पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां गर्भवती महिला को तीमारदार अस्पताल के अंदर ले जाते हुए दिखाई दिया था. इस लापरवाही से अस्पताल प्रशासन अभी जागा भी नहीं था कि ऐसी ही घटना एक और सामने आ गई.

अस्पतला प्रशासन ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

सरकार के मंत्री चाहे लाख दावे कर लें पर स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत कुछ और ही मालूम पड़ती है. फिलहाल कानपुर के डफरिन अस्पताल का यह वीडियो कब का है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. अस्पताल प्रशासन इस वायरल वीडियो पर किसी तरह प्रतिक्रिया देने से साफ बच रहें हैं. उनका कहना है की वीडियो की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा.

35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *