राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई

6 Min Read
  • जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया
अशोक वर्मा
मोतिहारी :  जिला काँग्रेस कार्यालय काँग्रेस आश्रम बंजरिया पंडाल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी के 79वीं जयंती “सद्भावना दिवस” जिला काँग्रेस अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पु राय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें बिनती शर्मा, मोहन भगत,जितन बैठा,बिक्रम पासवान, अवधकिशोर मिश्रा,किरण देवी,राजु कुमार, सुशीला देवी सहित सैकड़ों संख्या में लोगों ने काँग्रेस पार्टी
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न स्व० राजीव गांधी ने आधुनिक भारत का निर्माण कियें।पुरे देश में दुर संचार क्रांति,नई शिक्षा निती, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए नवोदय विद्यालय की स्थापना किया।
आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह राजीव गांधी ही थे, जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई.आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे. उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है. राजीव गांधी की पहल पर अगस्त 1984 में  भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर पार डिवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स(C-DOT)की स्थापना हुई. इस पहल से शहर से लेकर गांवों तक दूरसंचार का जाल बिछना शुरू हुआ. जगह-जगह पीसीओ खुलने लगे. जिससे गांव की जनता भी संचार के मामले में देश-दुनिया से जुड़ सकी. फिर 1986 में राजीव की पहल से ही एमटीएनएल की स्थापना हुई, जिससे दूरसंचार क्षेत्र में और प्रगति हुई.
वही पहले देश में वोट देने की उम्रसीमा 21 वर्ष थी. मगर युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर में यह उम्रसीमा गलत थी. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की. 1989 में संविधान के 61 वें संशोधन के जरिए वोट देने की उम्रसीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई. इस प्रकार अब 18 वर्ष के करोड़ों युवा भी अपना सांसद, विधायक से लेकर अन्य निकायों के जनप्रतिनिधियों को चुन सकते थे।
देश में पहले कंप्यूटर आम जन की पहुंच से दूर थे. मगर राजीव गांधी ने अपने वैज्ञानिक मित्र सैम पित्रोदा के साथ मिलकर देश में कंप्यूटर क्रांति लाने की दिशा में काम किया. राजीव गांधी का मानना था कि  विज्ञान और तकनीक की मदद के बिना उद्योगों का विकास नहीं हो सकता.उन्होंने कंप्यूटर तक आम जन की पहुंच को आसान बनाने के लिए कंप्यूटर उपकरणों पर आयात शुल्क घटना की पहल की. भारतीय रेलवे में टिकट जारी होने की कंप्यूटरीकृत व्यवस्था भी इन्हीं पहलों की देन रही. हालांकि राजीव गांधी के प्रधानमंत्री बनने से पहले 1970 में देश में पब्लिक सेक्टर में कंप्यूटर डिविजन शुरू करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत हो गई थी. 1978 तक आईबीएम पहली कंपनी थी, बाद में दूसरी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों ने कंप्यूटर निर्माण शुरू किया.
श्रीराय ने कहा कि पंचायतीराज से जुड़ी संस्थाएं मजबूती से विकास कार्य कर सकें, इस सोच के साथ राजीव गांधी ने देश में पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त किया. राजीव गांधी का मानना था कि जब तक पंचायती राज व्यवस्था सबल नहीं होगी, तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता. उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायतीराज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार कराया. 21 मई 1991 को हुई हत्या के एक साल बाद राजीव गांधी की सोच को तब साकार किया गया, जब 1992 में 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन के जरिए पंचायतीराज व्यवस्था का उदय हुआ. राजीव गांधी की सरकार की ओर से तैयार 64 वें संविधान संशोधन विधेयक के आधार पर नरसिम्हा राव सरकार ने 73 वां संविधान संशोधन विधेयक पारित कराया. 24 अप्रैल 1993 से पूरे देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई. जिससे सभी राज्यों को पंचायतों के चुनाव कराने को मजबूर होना पड़ा. पंचायतीराज व्यवस्था का मकसद सत्ता का विकेंद्रीकरण रहा.
वही राजीव गांधी ने मौजूदा समय देश में खुले 551 नवोदय विद्यालयों में  1.80 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. गांवों के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिले, इस सोच के साथ राजीव गांधी ने जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली थी. ये आवासीय विद्यालय होते हैं. प्रवेश परीक्षा में सफल मेधावी बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश मिलता है. बच्चों को छह से 12 वीं तक की मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल में रहने की सुविधा मिलती है. राजीव गांधी ने शिक्षा क्षेत्र में भी क्रांतिकारी उपाय किए. उनकी सरकार ने 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NPE) की घोषणा की.इसके तहत पूरे देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था का आधुनिकीकरण और विस्तार हुआ।
वही पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ल ने कहा कि हम राजीव गांधी जी के योगदानों को भुला नही पायेंगे।
उक्त मौके पर कांग्रेस नेता अखिलेश्वर प्रसाद यादव ऊर्फ भाई जी,विजयशंकर पाण्डेय, विजय कांत मणी त्रिपाठी, मुमताज अहमद, डॉ० मनीष कुमार,डॉ० कुमकुम सिन्हा,जागाराम शास्त्री, टुन्नी सिंह, जीप सदस्य किरण कुसवाहा, ऋषि सिंह, मुनमुन जयसवाल, अरूण प्रकाश पाण्डेय, शैलेंद्र सिंह, अफरोज आलम,आबिद हुसैन,श्रीकांत तिवारी,सतेन्द्र नाथ तिवारी,बिट्टू यादव,रोहित सिंह,पवन सिंह, आलोक चन्द्र,तहसीन खाँसहित हजारों लोग उपस्थित रहें।
56
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *