मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत विधायक निधि नगर विधायक ने किया पथ का उद्घाटन

2 Min Read
गया। 18 अगस्त 23 को पूर्व कृषि मंत्री नगर विधायमुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत विधायक निधि से जिसकी कुल  4,66,000 रु की लागत से करवाया गया है।क डॉक्टर प्रेम कुमार ने वार्ड नंबर 42 स्थित डाकखाना गली के नवनिर्मित पथ एवं नाली का विधिवत उद्घाटन किये है। इस गली एवं नाली का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत विधायक निधि से जिसकी कुल  4,66,000 रु की लागत से करवाया गया है। इसके साथ ही वार्ड संख्या 41 में समीर तकिया के रविदास टोला में भी सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया है, जिसका जिर्णोध्वार कुल 8,41,000 रु की लागत से किया गया है। इसके साथ ही वार्ड 44 के खजुरिया मोहल्ला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किए जिसका जीर्णोद्धार कुल 8,56,000 रु की लागत से किया गया है।  इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि जहां नाली गली के निर्माण से लोगों को अत्यधिक सुविधा मिल रही है। पहले गली में मोटरसाइकिल तक नहीं जा पाता था अब आकस्मिक समय में टोटो के जरिए मरीजों को आने जाने में विशेष सुविधा मिल रही है। वही सामुदायिक भवन के निर्माण से स्थानीय निवासियों को छोटे- बड़े कार्यक्रम जैसे शादी-विवाह, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि करवाने में काफी मदद मिल रही है। लोगों को मिल रही सुविधा के लिए स्थानीय निवासियों ने डॉ कुमार को माल्यार्पण कर धन्यवाद ज्ञापन किए। इस मौके पर नगर विधायक के साथ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, धीरेंद्र धीरू,  धीरज रौनीयार मंडल अध्यक्ष राजीव सिन्हा,महामंत्री कमल बारीक,रामपुकार सिंह,दिलीप सिंह,गोपीनाथ,टिंकू गोस्वामी, नलिन सिन्हा,मनीष देवल,प्रमोद कुशवाहा,अनिलचंद्र मिश्रा,पवन सिंह,विक्की जी, पिंकू कुमार,मुन्ना पाठक,अमित कार्तिक,सुरेंद्र यादव, इंदु प्रजापति,निशा गुप्ता,देवानंद दास,विनोद पासवान, नंदलाल पासवान,वीरेंद्र राउत,सुनील दास।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *