बलिया लिमरा टेलीकाम एंड कंप्यूटर के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक दिवसीय फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया गया जिस के प्रोपराइटर गुलाम अली ने बताया कि हम लोगों ने अपनी अच्छी सेवा मार्केट में दिया है और आज के ही दिन 2003 में इसका उद्घाटन किया गया था लेकिन आज इसका 20 वर्ष पूर्ण हो गया और बाजार में हमारी अच्छी संपर्क बनी रहे लोगों ने भी काफी हमारी साथ जुड़कर अपने कार्य को करवाया और हम अपने बाजारों में ऐसे ही सेवाएं देते रहेंगे इस दौरान फैयान, आशीष तनवीर इरशाद अली असगर आरिफ शमशाद , फसीह, जुल्फीकार वह दर्जनों लोग मौजूद रहे
28