अशोक वर्मा
मोतिहारी : 71 वीं बटालियन एस. एस. बी. कैम्प पिपराकोठी के द्वारा कमांडेंट श्री प्रफ़ुल्ल कुमार के निर्देशन में मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एक झंडा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l यह जागरूकता रैली गांधी मैदान मोतिहारी से प्रारम्भ हुवा और गांधी चौक होते हुए गाँधी स्मारक मोतिहारी में रैली का समापन किया गया l इस रैली में वाहिनीं के अधिकारियों और जवानों द्वारा सभी स्थानीय नागरिकों को आज़ादी के महत्व को बताते हुये अनुरोध किया गया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रण ले कि हम अपने देश की अखंडता को टूटने नही देंगे औऱ सभी लोग मिल कर हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहरायेंगे साथ ही उन वीरो का भी वंदना करेंगे जिन्होंने इस तिरंगे के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी l वाहिनीं के कार्मिको द्वारा नागरिको के बीच झंडे का वितरण भी किया गया l
कार्यक्रम के दौरान श्री प्रफुल्ल कुमार कमान्डेंट, श्री दिनेश कु. ममोत्रा उप-कमांडेंट, श्री विश्वजीत तिवारी उप कमान्डेंट, उप निरीक्षक गौरव कुमार, मनोज कुमार, राजन कुमार, संदीप कुमार, हरदेव सिंह, संयम कुमार, स्थानीय उप महापौर मोतिहारी श्री लालबाबू प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राम भजन प्रसाद तथा बड़ी संख्या में जवानों और स्थानिय नागरिकों ने भाग लिया l
21