ब्रम्हाकुमारियों ने थामा नशा मुक्त भारत  अभियान की कमान

4 Min Read
अशोक वर्मा
बेतिया : देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने जिस विश्वास के साथ ब्रह्माकुमारी संस्था के कंधे पर नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है इसका निर्वहन संस्था के बहन भाइयों के द्वारा जिम्मेदारी एवं समर्पण भाव से  किया जा रहा है।घर और समाज को बर्बाद करने में  नशा  आज मुख्य कारण बना हुआ है, उसके प्रति सजग एवं जागरूक करने में पूरे देश भर में ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र एवं बीके पाठशालाओं के भाई-बहन लगे हुये है। इनके द्वारा आम लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया जा रहा है । आम लोगों को बताया जा रहा है कि  नशाखोरी में जो पैसा बर्बाद  होता हैं उसे बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें, उसे एक योग्य नागरिक बनावें ।उसी कड़ी में बेतिया सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान रथ यात्रा  का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निकली रथ यात्रा में भाई-बहनो ने एक मिशन के तहत लोगों को जागरूक किया तथा उनसे नशा न लेने का संकल्प भी कराया। रथ यात्री जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर जाकर आम लोगों को नशा से होने वाले नुकसान को  बताया गया।सेवा केंद्र प्रभारी बीके अंजना बहन ने  अपने संवोधन में कहा कि परमात्मा ने हमे सुंदर शरीर और सुंदर दुनिया दी है जब तक इस दुनिया में  रहना है अच्छे कर्म करना है तथा इस शरीर का उपयोग सिर्फ अपने लिए नही बल्कि घर ,परिवार और समाज के लिए करनी है। अज्ञानता बस आज लोग विभिन्न नशाखोरी के चपेट में आकर अपने शरीर को बर्बाद कर देते हैं और विभिन्न बीमारियों की चपेट में आकर असमय  मृत्यु के आगोश मे समा जाते है। वे अपने घर परिवार बाल बच्चों के जीवन को भी बर्बाद कर देते हैं। इस भूल और अज्ञानता से देश और समाज को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि तमाम बुराइयों की चपेट में आने का मूल कारण है परमात्मा से संबंध का कमजोर होना। अगर हम परमात्मा से निकट का गहरा संबंध बना ले तो वे सुरक्षा कवच बन  बुराईयों से हमारी रक्षा करेंगें और नशा  के साथ-साथ अन्य तमाम बुराइयों से हमे बचा देंगे । अंजना दीदी ने कहा कि नशा मुक्त व्यक्ति अपने ऊर्जा का सही इस्तेमाल खुद के लिए तथा देश और समाज के लिए कर सकता हैं । नशा मुक्ति मोबाइल  भान यात्रियों ने विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक किया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट ऑफिस प्रांगण में जिला अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय  ने नशा मुक्त भारत अभियान मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
 कलेक्ट्रेट ऑफिस के  पास मोबाइल वैन द्वारा 100 लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
जागरूकता वाहन के यात्रियों ने. कठैया कन्या हाई स्कूल, के पास -काफी लोगों को संबोधित किया एवं परचा वितरण कर सभी को जागरूक किया । तत्पश्चात आमवा हाई स्कूल के पास 550,रुपड़ी गाँव-मे 190,चेक पोस्ट, बेतिया – 110,सागर पोखरा,के पास 80 लोगों से फॉर्म भरवा कर किसी भी तरह का नशा ना लेने का वादा कराया ।
फरिश्ते समान श्वेत वस्त्र धारी भाई बहनों के इस पुनीत कार्य और संबोधन को सुनने देखने के लिए काफी संख्या में लोग उमड रहे थे।
20
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *