जन्म के एक घंटे के अंदर नवजात को पिलाए मां का गाढ़ा पीला दूध
वैशाली। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र वैशाली एवम आर्थिक अनुसंधान केन्द्र, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में वैशाली प्रखंड के मदरना पंचायत में आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 168 पर गर्भवती एवम धात्री महिलाओं के बीच एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र वैशाली के प्रतिनिधि द्वारा मां का दूध बच्चो के लिए सर्वोत्तम आहार है इस पर विशेष रूप से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया की शिशु का जन्म होने के तुरत बाद एक घंटा के अंदर उसको मां का पहला गाढ़ा पीला दूध पिलाना चाहिए तथा शिशु को जन्म से लेकर 6 माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए। सातवे महीना से शिशु को मां का दूध के साथ हल्का मुलायम ऊपरी आहार देना चहिए तथा पूरे दो वर्ष तक शिशु को मां का दूध पिलाना चाहिए यदि इस बीच बच्चा बीमार भी होता है तो उसको मां का दूध बंद नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी माताओं को बताया गया की शिशु को मां का दूध पिलाने से निमोनिया तथा दस्त जैसे जानलेबा बीमारी होने से शिशु को बचाया जा सकता है क्यों की मां के दूध में वो शक्ति है जो शिशु को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा शिशु को व्यस्क होने पर गैर संचारी रोगों के खतरा को कम करता है। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविका मुन्नी कुमारी उपस्थित थी।
27