- तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का शुभारंभ
अशोक वर्मा
मोतिहारी : विहिप की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक के उद्घाटन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सनातन धर्म और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए देश हित में खड़ा रहता है यह है संगठन।
पदाधिकारियों ने कहा-विहिप जाति-उप जातियों का संगठन नहीं बल्कि सम्पूर्ण हिंदू समाज का संगठन, समाज के लिए लव जेहाद व धर्मनंतरण बड़ी चुनौती के रूप में खड़ा है। उत्तर बिहार के तीन दिवसीय (28-30 जुलाई) प्रांतीय बैठक की शुरुआत शुक्रवार को बड़ा बरियारपुर स्थित आवासीय होटल परिसर में हुई. बैठक के प्रथम दिन विहिप के बिहार-झारखंड के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार और उत्तर बिहार के प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ ने विभिन्न सत्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिन्दुओं का सबसे बड़ा संगठन है जो हमेशा सनातन धर्म और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए देश हित में खड़ा रहता है. इनलोगों ने विहिप की स्थापना और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन सामाजिक समरसता का प्रतीक है. विहिप जाति-उप जातियों का संगठन नहीं बल्कि सम्पूर्ण हिंदू समाज का संगठन है. मठ -मंदिरों की सुरक्षा, पूज्य संतो की सुरक्षा, सनातन धर्म की सुरक्षा तथा गौ माता की सुरक्षा के लिए यह संगठन हमेशा तत्पर रहता है. आज समाज के लिए लव जेहाद व धर्मनंतरण बड़ी चुनौती के रूप में खड़ा है जिसका सामना करने के लिए विहिप का युवा संगठन बजरंग दल उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटा खड़ा है. मौके पर विहिप के क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ के बिहार-झारखंड प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संगठन विस्तार, बजरंग दल शौर्य यात्रा, धर्म रक्षा निधि, कार्यकर्त्ता विकास, आंदोलन, क़ानून सहित कई विषयों पर परिचर्चा होगी. कहा कि बैठक का विधिवत उद्घाटन शनिवार की सुबह 9 बजे होगा. वही जिले के अधिवक्ताओं की बैठक दोपहर 12 बजे से होगी. बैठक के प्रथम दिन विहिप के क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ के बिहार-झारखंड प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता, प्रांत अध्यक्ष कृष्ण देव झा, प्रान्त मंत्री राजकिशोर सिंह, प्रान्त सह संपर्क प्रमुख सह विभाग मंत्री राणा रणवीर सिंह सहित अन्य ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया. मौके पर काफ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे.