घटना बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले की है। जहाँ एक सनकी दमाद ने अपने ससुर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेतिया में नाती और बेटी की पिटाई की सूचना पाकर बेटी के घर पहुंचे ससुर को दामाद ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया है। पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृत व्यक्ति कि पहचान पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी कमल महतो के 60 वर्षीय पुत्र बचन महतो के रूप में हुई है।
मृतक की पुत्री ममता देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह मेरा बड़ा पुत्र ओम कुमार अपने पिता अनुप महतो से बिस्कुट खरीदने के लिए 5 रूपया मांगा। जिसके बाद मेरे पति ने मरे बेटे ओम को घर के पास एक पुल पर ले जाकर उसके मुंह में लकड़ी का टुकड़ा घुसा दिया और मार-पीट करने लगा।
जिससे ओम के मुंह से खुन निकलने लगा। जिसके बाद आसपास के लोगों की सूचना पर मैं वहां पहुंची तो उसे घर बुलाकर लाई और पूछी तो उसने बताया कि पापा से मैंने पैसा मांगा तो उन्होंने मुझे पीटा है। जिसके बाद मैने इसका विरोध किया तो मेरे पति ने मुझे भी कमरे में बंद कर पिटाई किया। मेरे रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मेरे पिता को घटना की जानकारी दिया।
जिसके बाद देर शाम स्थानीय लोगों की सूचना पर मेरे घर पिता और चचेरे भाई और अन्य लोगों के साथ पहुंचे और मुझे और मेरे दोनों बेटों को अपने साथ घर ले जाने लगे। इसी दौरान मेरे पति ने पीछे से मेरे पिता पर हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम मे गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई है।
वही घटना को लेकर अस्पताल नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों के फर्द बयान दर्ज कर संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है ।
26