पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव से पंजाब में मजदूरी करने गए एक मजदूर की सड़क हादसा के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक उनके गांव का गौरी शंकर पासवान का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान था। वह पंजाब के संगरूर जिला के बेनरा पिंड स्थित केशव पीवीसी प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। युवक अपने डेरा से संध्या 8 बजे के करीब साइकिल से फैक्ट्री ड्यूटी जा रहा था। तभी फैक्ट्री के गेट के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे ठोकर मार दिया। घटना के दौरान युवक के सिर में गहरी चोट लगने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही वहां मौजूद उसके भाई एवं अन्य रिश्तेदारों ने उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास संगरूर ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मामले को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इसी बीच हॉस्पिटल ले जाने के दौरान 3 बजे भोर में युवक की मौत हो गई। मृतक का आर्थिक हालत ठीक नहीं है, वह गरीब परिवार से था। वह अपने घर से एक माह पूर्व बाहर पंजाब कमाने गया था। वह छः भाई में अपने माता-पिता का बड़ा संतान था। उसे दो पुत्र एवं छोटी डेढ़ महीने की एक पुत्री सहित तीन बच्चें है।
19